नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को सरकार से सवाल करते हुए कहा कि संसद सवालों के लिए ही नहीं बनी है तो किस उद्देश्य से बनी हैं।

सुश्री वाड्रा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा , "चुनाव का माहौल हो या सामान्य दिन, मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) और प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे आज भी हमारे सामने खड़े हैं। इन पर गहरी बातचीत ज़रूरी है। आखिर संसद किस उद्देश्य से बनी है ?"उन्होंने जोर दिया कि संसद कोई तमाशे की जगह नहीं है। उन्होंने कहा "जन-समस्याओं को उठाना और उन पर चर्चा करना तमाशा नहीं कहलाता। असली तमाशा तो तब होता है, जब महत्वपूर्ण विषयों पर बहस ही न होने दी जाए।"उल्लेखनीय है कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा अन्य मुद्दों पर आज भारी हंगामा किया जिसके कारण दो बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित