सहारनपुर , नवंबर 15 -- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सहारनपुर में विकास की अपार सम्भावनायें हैं और जरुरत इस बात की है कि अधिकारी संवेदनशील होकर काम करें।

श्री मौर्य ने सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि सहारनपुर में विकास की अपार संभावनाएं है। सभी अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें और सहारनपुर को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाएं। सहारनपुर विकास योजनाओं में रोल मोडल बनकर अन्य जनपदों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनें।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आमजन के साथ बेहतर व्यवहार करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुनिश्चित कराएं कि योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले। ग्राम चौपाल कार्यक्रम के अन्तर्गत गांव की समस्याआंे का गांव में ही समाधान हो। फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए प्रयास किया जाए। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना में प्रत्येक ग्राम में एक यूनिट की स्थापना की जाए जिससे गांव में ही लोगों को रोजगार मिल सके।

श्री मौर्य ने निर्देश दिए कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निर्मित अमृत सरोवरों एवं अमृत वनों की निरंतर समीक्षा की जाए। उन्होने कहा कि पीएम एवं सीएम आवास योजना के तहत सभी को पक्का मकान मिल सके। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से भी समन्वय किया जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के अनुभवों का भी लाभ उठाया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की शिकायतों को जिले स्तर पर ही निस्तारित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित