संयुक्त राष्ट्र, सितंबर 30 -- संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र की आम बहस सोमवार को संपन्न हो गयी।
महासभा की अध्यक्ष एनालेना बैरबॉक ने अपने समापन भाषण में कहा कि आम बहस में संयुक्त राष्ट्र के189 सदस्य देशों ने भाषण दिया जिनमें 124 राष्ट्राध्यक्षों एवं शासनाध्यक्षों के भाषण शामिल थे।
उन्होंने कहा, "इस सप्ताह की शुरुआत में हमने संयुक्त राष्ट्र को कूटनीति एवं संवाद का केंद्र कहा था। यह एक ऐसा स्थान है जहां हम चुनौतीपूर्ण समय के दौरान कठिन बातचीत करने के लिए एकत्रित होते हैं। अगर यह उच्च-स्तरीय सप्ताह एक संकेत है तो यह सदन उस उद्देश्य को पूरा कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र अभी भी प्रासंगिक है।"उन्होंने कहा कि पूरे सप्ताह के दौरान सदस्य देशों ने बेहतर करने, आगे बढ़ने और सही रास्ता चुनने की सामूहिक इच्छा व्यक्त की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित