संभल, जनवरी 09 -- उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मिले शव की पहचान होने के बाद जांच के दौरान पता चला कि उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी और भाई से उसकी हत्या कराई थी। पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने शुक्रवार को बताया कि थाना जुनावई के अंतर्गत के ग्राम पूरनपुर पट्टी में 2 जनवरी को एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी पहचान जिला हाथरस के थाना हाथरस गेट के मोहल्ला ओडपुरा के निवासी हीरालाल के पुत्र सनी के रूप में हुई। शव की तस्दीक सनी की पत्नी नेहा गौतम और उसके भाई महादेव सिंह ने की। आरोपी पत्नी ने सनी के काम के लिए दिल्ली निकलने के बाद रास्ते में भटकने के कारण नशे में मृत्यु हो जाने की संभावना व्यक्त की, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घुटने के कारण मौत होना पाया गया तथा पसलियां भी टूटी होने और लीवर भी क्षतिग्रस्त होना पाया गया था, जिससे मृतक की पत्नी संदिग्ध पाई गई।
परिजनों से बातचीत के बाद मृतक के भाई महादेव ने आठ जनवरी को मृतक की पत्नी नेहा, मृतक के साले जिला कासगंज के थाना कासगंज के ग्राम निवरी के निवासी अरुण और नेहा के प्रेमी रंजीत के नाम रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पता चला कि सनी की शादी 18 जून 2018 को नेहा से हुई थी। सनी गलत संगत में रहता था, जिसके कारण शराब व जुआ का आदी हो गया था, इन्हीं आदतो के कारण सनी जेल भी गया था। लगभग 4 वर्ष पहले नेहा की मुलाकात रंजीत से हुई और दोनों में प्रेम हो गया इसके बाद नेहा, रंजीत के साथ चली गई।
नेहा के रंजीत के साथ चले जाने पर सनी ने नेहा के मायके वालों को परेशान करना शुरू कर दिया तो नेहा, सनी के पास वापस आ गई । नेहा के वापस आ जाने के बाद भी सनी,नेहा के परिजनों को निरंतर परेशान कर रहा था तथा नेहा के साथ मारपीट भी करता था, इसी से परेशान होकर नेहा ने अपने भाई अरुण और प्रेमी रंजीत के साथ मिलकर सनी को मारने की योजना बनाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित