रायगढ़ , दिसंबर 13 -- छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संबलपुरी जंगल में शनिवार को दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।

मृतकों की पहचान रेगड़ा गांव निवासी गुलशन उरांव और पुनीलाल यादव के रूप में हुई है। दोनों युवक पिछले पांच दिनों से लापता थे, जिनकी तलाश परिजन लगातार कर रहे थे।

पुलिस जांच में प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि दोनों युवक जंगली सूअर के शिकार के लिए जंगल में बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी। ऐसा बताया जा रहा है कि घटना के बाद उनके साथ मौजूद कुछ युवकों ने शवों को जंगल में छिपा दिया था।

सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल से दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित