मुंबई , दिसंबर 11 -- अभिनेत्री संदीपा धर ने अपनी कश्मीर यात्रा की भावुक यादें प्रशंसकों के साथ साझाकी है।

संदीपा धर ने हाल ही में अपनी कश्मीर यात्रा का बेहद भावुक यादें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उस जगह के बारे में भी बताया, जहां कभी उनका परिवार रहता था, और फिर वहां से निकलने के बाद फिर कभी वे वापस लौट ही नहीं पाए।

बचपन से अपने माता-पिता की कहानियों और पुरानी तस्वीरों के ज़रिए जिस कश्मीर को संदीपा जानती थीं, इस बार उसका सजीव अनुभव उनके लिए अपनी पहचान के साथ अपनी यादों और अपनेपन की गहरी खोज बन गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित