पटना , दिसंबर 11 -- बिहार के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने गुरूवार को कहा कि संतरा उत्पादन की उन्नत तकनीकें सीखकर प्रदेश के किसान अपनी आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकते हैं।
श्री यादव ने आज यहां आयोजित 7वें हिमालयन ऑरेंज टूरिज्म फेस्टिवल में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उत्सव बिहार के किसानों के लिए एक अनमोल अवसर लेकर आया है। उन्होंने कहा कि संतरा उत्पादन की उन्नत तकनीकें सीखकर राज्य के किसान अपनी आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' और 'समृद्ध किसान-समृद्ध भारत' के संकल्प तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृषि-अग्रसर नीतियों के अनुरूप बिहार सरकार किसानों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में बागवानी क्षेत्र के विस्तार, जलवायु-उपयुक्त फलों की पहचान, प्रशिक्षण, पौध उपलब्धता, विपणन एवं मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि संतरा उत्पादन से जुड़े कौशल और तकनीक के आदान-प्रदान से राज्य के किसान नई संभावनाओं से जुड़ सकेंगे। उन्होंने सभी सहभागी देशों और राज्यों के किसानों एवं उत्पादकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल कृषि एवं बागवानी को नई दिशा मिलती है, बल्कि कृषि,पर्यटन के नए आयाम भी विकसित होते हैं, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ-साथ क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होती है।
यह प्रतिष्ठित आयोजन पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया, जिसमें नेपाल, भूटान, दार्जिलिंग हिल्स, कालिमपोंग, डुआर्स, सिक्किम, मोंगपू सहित हिमालयी क्षेत्रों के संतरा उत्पादक किसानों ने अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आए अनेक किसानों ने भी भागीदारी की और हिमालयी क्षेत्रों की उन्नत संतरा उत्पादन तकनीक, पैकिंग, प्रसंस्करण तथा पर्यटन से जोड़े नए अवसरों को समझा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित