संतकबीरनगर, सितंबर 29 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र अंतर्गत राप्ती नदी में लगातार शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सोमवार को एक अज्ञात पुरुष व एक महिला का शव बरामद होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। बरामद शवों की पहचान नहीं हो सकी है।
शव पुराना होने से सड़ कर विकृत हो गए हैं। पुलिस शवों की शिनाख्त में जुटी है। इस घटना के एक दिन पहले यानी रविवार को भी एक युवक ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जबकि उसी दिन एक बच्चे का शव नदी में उतराता मिला था। सोमवार फिर दो शव बरामद होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक संदीप मीना ने घटनास्थल का जायजा लिया और पूरे प्रकरण की जानकारी लेते हुए शवों की शिनाख्त कराकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देशित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित