संतकबीर नगर , जनवरी 9 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में वांछित एक गोकश तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीरा ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात थाना दुधारा अंतर्गत मुखबिर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि फरार गोकश तस्कर अब्दुल कलाम अपने गांव में आ चुका है। जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए गो तस्कर को आत्मसमर्पण करने को बोला मगर गो तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने के फिराक में था। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गौ तस्कर के दाहिने पैर में गोली मारी जिसके बाद उसे धर दबोचा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित