संतकबीर नगर , जनवरी 8 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीर नगर जिले के दुधारा क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में एक गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने गुरुवार को बताया कि बीती रात थाना दुधारा अंतर्गत पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों द्वारा गोकशी का कार्य किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो गोकश अंधेरे का फायदा उठाकर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा लेकिन पुलिस की चेतावनी को नजर अंदाज करते हुए गोकशों ने फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी जबकि तीन अभियुक्त भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार बदमाश के पास से अवैध तमंचा,चाकू और कारतूस बरामद हुये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित