ऋषिकेश , दिसंबर 10 -- श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी वर्षगांठ समर्पित यात्रा बुधवार को केशगढ़ साहिब, आनंदपुर साहिब से होते हुए ऋषिकेश पहुंची। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड के सदस्य गगनदीप सिंह बेदी ने पुष्पवर्षा कर संगत का अभिनंदन किया। इस दौरान 'जो बोले सो निहाल. सत श्री अकाल' के जयकारों से पूरा गुरुद्वारा परिसर गूंज उठा।यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब में माथा टेका और गुरु घर में देश-समाज की खुशहाली एवं सद्भाव के लिए अरदास की। संगत का उत्साह और श्रद्धा देखने लायक रही।

श्री बेदी ने बताया कि यह ऐतिहासिक यात्रा श्री गुरु तेग बहादुर जी की अमर शहादत को याद करने तथा उनकी कुर्बानियों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली गई है। उन्होंने बताया कि यात्रा आठ दिसंबर को केशगढ़ साहिब, आनंदपुर साहिब से प्रारंभ हुई थी। ऋषिकेश में अल्प विश्राम के बाद यह हरिद्वार की ओर रवाना हो गई। देर रात तक यात्रा ननकाना साहिब, काशीपुर पहुंच जाएगी।

उन्होंने बताया कि आगामी 12 दिसंबर को यात्रा अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी, जबकि 24 दिसंबर तक यह बिहार के पटना साहिब तक पहुंचेगी। इसके बाद पुनः अपने प्रारंभिक स्थल लौटकर यात्रा का समापन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित