वाराणसी , दिसंबर 13 -- श्री काशी विश्वनाथ धाम के नवीनीकरण की चौथी वर्षगांठ शनिवार को मनाई जा रही है। इस पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए धाम के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) शंभू शरण ने भगवान विश्वेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन किया।

वैदिक विधि से मंत्रोच्चार के साथ भगवान विश्वनाथ की आराधना संपन्न हुई। पूजन कार्यक्रम के दौरान धाम के नवीनीकरण कार्य की सफलता, श्रद्धालुओं की सुविधाओं में वृद्धि तथा काशी की आध्यात्मिक परंपरा के संरक्षण के लिए मंगल कामना की गई।

मंदिर न्यास ने इस अवसर को धाम के गौरवपूर्ण विकास, सुव्यवस्थित दर्शन व्यवस्था तथा सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित