लखनऊ , अक्टूबर 01 -- उत्तर प्रदेश सरकार आज से 'श्री अन्न" की खरीद के लिए पूरी तरह से तैयार है। अधिकारियों के मुताबिक़ श्री अन्न पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसे काफी बढ़ावा मिला है और 2025-26 के खरीफ विपणन वर्ष में इसके एमएसपी में रिकॉर्ड 9.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
अधिकारियों की मानें तो यह मक्का और बाजरा सहित सभी मोटे अनाजों में सबसे अधिक है, जिनके एमएसपी में क्रमशः 7.8% और 5.71 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, " ज्वार (हाइब्रिड) का एमएसपी 2024-25 के 3,371 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 2025-26 के विपणन वर्ष में 3,699 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। यह वृद्धि 2023-24 और 2024-25 के बीच दर्ज की गई वृद्धि से लगभग 3 प्रतिशत अंक अधिक है, जब एमएसपी 3,180 रुपये से बढ़कर 3,371 रुपये प्रति क्विंटल हो गया था।"उन्होंने बताया कि ज्वार (मालदंडी) का एमएसपी भी 2024-25 और 2025-26 के बीच 3,421 रुपये से बढ़कर 3,749 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है जो 9.44 प्रतिशत की वृद्धि है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के 11 जिलों से ज्वार की खरीद प्रस्तावित है, जिनमें कानपुर (शहरी), कानपुर (ग्रामीण), जालौन, बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, मिर्जापुर, उन्नाव और हरदोई शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित