दुबई , दिसंबर 19 -- चमिका हीनातिगला (42), कप्तान विमथ दिनसारा (32) और सेठमिका सेनेविरत्ने (30) की जुझारू पारियों के दम पर श्रीलंका ने अंडर-19 एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में भारत को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां मैदान गीला होने के कारण विलंब से शुरु हुये मैच को 20-20 ओवरों का कर दिया गया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 138 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 28 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिये। दुलनिथ सिगेरा (एक), विरान चामुदिथा (19) और कविजा गमागे (दो) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद चमिका हीनातिगला ने कप्तान विमथ दिनसारा के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरने का प्रयास किया। इसी दौरान 12वें ओवर में कनिष्क चौहान ने विमथ दिनसारा 29 गेंदों में (32) रन को अपना शिकार बना लिया। किथमा विथानापथिराना (सात) और आदम हिल्मी (एक) रन बना जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गये। सेठमिका सेनेविरत्ने ,चमिका हीनातिगला के साथ स्कोर को 100 रन के पार ले गये। आखिरी ओवर में हेनिल पटेल ने पहले चमिका हीनातिगला 38 गेंदों में (42) रन को आउट किया। इसी ओवर आखिरी गेंद पर पटेल ने सेठमिका सेनेविरत्ने (30) को भी आउट कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित