श्रीगंगानगर , दिसंबर 02 -- राजस्थान में जोधपुर के एक थाने में सोमवार देर शाम थाना प्रभारी अन्य कर्मियों द्वारा अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार किये जाने की घटना के विरोध में मंगलवार को श्रीगंगानगर में वकीलों ने कार्य स्थगित रखा।

श्रीगंगानगर बार संघ कार्यालय से हासिल जानकारी के मुताबिक सुबह जोधपुर की घटना का पता चलने पर अधिवक्ताओं ने बैठक की, जिसमें कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं ने जोधपुर मामले को लेकर पुलिस के रवैया के विरुद्ध काफी आक्रोश व्याप्त है। कार्य स्थगित किये जाने का असर अदालतों के सामान्य कामकाज पर भी पड़ा, क्योंकि अधिवक्ता अदालतों में उपस्थित नहीं हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित