श्रीगंगानगर , नवंबर 13 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में गुरुवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं ने किसानों और आम जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने मूंग, नरमा कपास सहित विभिन्न फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद सुनिश्चित करने, नकली खाद और बीज बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने, खाद की टैगिंग व्यवस्था लागू करने, नहरों में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने, पानी का समान वितरण सुनिश्चित करने, स्मार्ट मीटर योजना और बिजली के निजीकरण को बंद करने, मेडिकल नशे पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था को बहाल करने जैसी प्रमुख मांगों को उठाया। प्रदर्शन से पहले माकपा के कार्यकर्ता गोलबाजार स्थित पब्लिक पार्क में एकत्रित हुए, जहां एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रमुख नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित