श्रीगंगानगर , दिसम्बर 24 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया है।

मंगलवार को देर रात इंदिरा कॉलोनी में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में चोर घुस गये और दान पात्रों को चुराकर राशि निकाल ली।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जवाहरनगर थाने से महज कुछ कदमों की दूरी पर हुई। चोरों ने रात में मंदिर में प्रवेश किया और बाबा रामदेव और हनुमान की प्रतिमाओं के सामने रखे दान पात्रों को उठा लिया। वे इन पात्रों को मंदिर के पीछे एक सुनसान जगह पर ले गये, जहां उन्होंने उन्हें तोड़कर चढ़ावा राशि चुरा ली।

मंदिर के पुजारी मोहनलाल सुबह जब मंदिर गये, तब चोरी का पता लगा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आये हैं।

पुजारी मोहनलाल ने बताया कि पिछले दो-तीन महीनों से दान पात्र नहीं खोले गये थे, इसलिए इनमें काफी मात्रा में चढ़ावा राशि जमा होने का अनुमान है। चोरी गयी राशि की रकम का अभी पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित