श्रीनगर , जनवरी 05 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां जिले में एक ठग को गिरफ्तार किया है जिसने एक व्यक्ति से यह कहकरपांच लाख से अधिक रुपये लिये थे कि वह उसके भाई को पुलिस हिरासत से रिहा कराने में मदद करेगा।

पुलिस के अनुसार, 04 जनवरी को जैनापोरा के हमहुमा निवासी आसिफ अहमद पर्राह से व्हाट्सएप के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि त्राल के मुंडूरा निवासी सजाद अहमद भट ने उनके भाई उमर मकबूल को रिहा कराने का झूठा वादा करते हुए धोखे से उनसे पैसे ऐंठ लिए। पुलिस स्टेशन जैनापोरा में दर्ज एनडीपीएस मामले में उमर मकबूल को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने साेमवार को बताया कि आरोपी ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताया और प्रभाव का दावा करके रिहाई का झूठा आश्वासन देकर शिकायतकर्ता को ठगा। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) और 319(2) के तहत ई-एफआईआर दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित