शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट मुंबई , नवंबर 21 -- घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट रही।

सेंसेक्स 285.28 अंक लुढ़ककर 85347.40 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 238.47 अंक (0.28 प्रतिशत) नीचे 85,394.21 अंक पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक भी 82.60 अंक गिरकर 26,109.55 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 89.30 अंक के नुकसान में 26,102.85 अंक पर था।

धातु, रियलिटी और वित्तीय समूहों के शेयरों बिकवाली अधिक रही। ऑटो और आईटी में तेजी है।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और इन्फोसिस के शेयर लाल निशान में थे जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित