मुंबई , अक्टूबर 01 -- विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 94.38 अंक की गिरावट के साथ 80,173.24 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 242.13 अंक यानी (0.30 प्रतिशत) की तेजी में 80,509.75 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 9.45 अंक ऊपर 24,620.55 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 55.85 अंक यानी 0.23 प्रतिशत ऊपर 24,666.95 अंक पर रहा।
निवेशकों ने फार्मा, तेल एवं गैस, ऑटो, स्वास्थ्य और निजी बैंकों के सेक्टरों में लिवाली की जबकि आईटी, एफएमसीजी, धातु, सार्वजनिक बैंकों के सेक्टरों में बिकवाली हावी रही।
सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एडं महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में तेजी बनी हुई है। वहीं, भारती एयरटेल, एलएडंटी, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और टीसीएस के शेयर गिरावट में चल रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित