कोलकाता , दिसंबर 02 -- पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने लोगों से आग्रह किया है कि 07 दिसंबर को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रस्तावित 'पांच लाख आवाजों में गीता पाठ' समारोह में बड़ी संख्या में भाग लें और इस समारोह को सफल बनाएं।

श्री अधिकारी ने मालदा के इंग्लिश बाजार में एक हनुमान मंदिर का उद्घाटन करने के बाद सभी हिंदुओं से इस प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने घोषणा की कि साध्वी ऋतम्भरा, योग गुरु बाबा रामदेव, और धीरेंद्र शास्त्री इस सामूहिक पाठ में भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित