मुंबई , दिसंबर 02 -- औद्योगिक उत्पादन में सुस्ती के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट रही।
सेंसेक्स 316.39 अंक टूटकर 85,325.51 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 265.69 अंक (0.31 प्रतिशत) नीचे 85,376.21 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक भी 87.80 अंक गिरकर 26,087.95 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 95.85 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की लुढ़ककर 26,079.90 अंक पर था।
औद्योगिक उत्पादन के अक्टूबर के आंकड़े सोमवार का जारी किये गये। इसमें सालाना आधार पर 0.4 प्रतिशत की मामूली वृद्धि रही जो 14 महीने का निचला स्तर है।
सार्वजनिक बैंकों, आईटी और तेल एवं गैस समूहों के सूचकांक हरे निशान में रहे। निजी बैंकों, वित्त एवं धातु समूहों पर दबाव रहा।
सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एडं महिंद्रा के शेयर टूट गये। एयरटेल, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयर मजबूत बने हुए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित