रांची , दिसंबर 10 -- झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा गेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

भाजपा विधायकों ने तख्तियों के साथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा- "क्या हुआ तेरा वादा?", "एक वोट-7 वादों की गारंटी का धोखा", "ओबीसी को 27% आरक्षण कब मिलेगा?" इन मुद्दों के आधार पर भाजपा ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

वहीं सदन के भीतर भी भाजपा के तेवर तीखे नजर आए। कोडरमा की विधायक नीरा यादव को स्पीकर द्वारा सत्र के तीसरे दिन बोलने का अवसर नहीं दिए जाने से नाराज़ होकर उन्होंने बुधवार को सदन के बाहर धरना देकर विरोध जताया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सदन की वर्तमान व्यवस्था बेहद अव्यवस्थित है। उन्होंने आरोप लगाया कि, "इतनी खराब व्यवस्था हमने आज तक नहीं देखी। रात 12 बजे लोग प्रश्न लेकर यहां आते हैं और कुछ लोग बिना क्रम के कभी भी सवाल उठाते हैं। देखने-समझने वाला कोई नहीं है।"नीरा यादव ने सत्ता पक्ष पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायकों को ऐसा लगता है कि उनकी कुर्सी में फेविकोल लगा है और वे कभी हटेंगे नहीं। लेकिन लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि जनता ही असली मालिक होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित