शिवहर, सितंबर 25 -- बिहार में शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को एक महिला का शव खेत से बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर छतौनी वार्ड-05 में खेत से एक महिला का शव बरामद किया गया है।मृतक की पहचान स्थानीय निवासी रामजस राम की पत्नी चम्पा देवी के रूप में हुई है।चम्पा देवी मंगलवार रात से लापता थी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित