नागपुर , दिसंबर 10 -- शिवसेना विधायक शरद सोनवणे महाराष्ट्र में तेंदुए के बढ़ते हमले और इसके खतरे की तरफ ध्यान दिलाने के लिए बुधवार को तेंदुआ का पोशाक पहनकर विधानसभा पहुंचे।
श्री सोनवणे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले तीन महीनों में पुणे जिले के जुन्नर तालुका में तेंदुओं के हमले में 55 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं और क्षेत्र के लोग डर में जी रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि जुन्नर तालुका और अहिल्यानगर जिले में ऐसे बचाव केंद्र बनाए जाएं, जहां तेंदुओं को रखा जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित