शिवपुरी , दिसंबर 30 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी में देश के लगभग 24 राज्यों की छात्राओं के राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को आगे चलकर राष्ट्रीय टीम में खेलने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्ष तक की आयु वर्ग की छात्राओं के लिए यह क्रिकेट टूर्नामेंट 1 जनवरी से 6 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए शहर के स्वर्गीय माधवराव सिंधिया खेल परिसर में दो पोलो ग्राउंड पर तीन पिच तथा हैप्पी डेज स्कूल में एक पिच तैयार की गई है। इस प्रकार कुल चार पिचों पर मुकाबले खेले जाएंगे।

उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाली छात्राओं के ठहरने, भोजन और सुरक्षा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। यह टूर्नामेंट न केवल एक बड़ा आयोजन है, बल्कि छात्राओं के खेल भविष्य के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी आगे राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो सकती हैं। इस आयोजन की तैयारियां शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सहयोग से पूर्ण की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित