शिवपुरी , दिसंबर 24 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी कोतवाली थाना अंतर्गत शहर की शक्तिपुरम बस्ती के पास अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे एक युवक को पुलिस ने आज बुधवार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मिंटू बघेल (21 वर्ष) है। आरोपी के पास से एक देसी रिवॉल्वर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को आरोपी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित