बेंगलुरु , नवंबर 20 -- कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटने के संकेत दिया है जिससे राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस में नयी राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है।

श्री शिवकुमार ने हालांकि इस्तीफे की किसी भी संभावना से इनकार किया है।वह पिछले पांच साल से कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर । उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि 'यह पद हमेशा के लिए नहीं रख सकते' और 'दूसरों को मौका दिया जाना चाहिए।' उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें संगठन के दायित्व से मुक्त कर दिया जाता है, तो भी वह पार्टी नेतृत्व का हिस्सा बने रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित