पटना , दिसंबर 11 -- यूएई में 30 वर्षों की इंजीनियरिंग और नेतृत्व क्षमता का सफल सफर तय करने वाले बिहार के सपूत डॉ. अनवार बारी को इस वर्ष प्रतिष्ठित 'ग्लोबल इम्पैक्ट अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है।
उन्हें यह सम्मान शिक्षा, सतत विकास और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया।
डॉ. बारी अपनी पेशेवर पहचान के साथ-साथ एक सततता समर्थक, शिक्षाविद और कम्युनिटी लीडर के रूप में भी जाने जाते हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में उन्होंने एक निःशुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना की, जहाँ सैकड़ों युवाओं को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और करियर दिशा प्रदान की जाती है। उनकी यह पहल ग्रामीण और वंचित तबकों में शिक्षा के नए अवसर खोल रही है। डॉ. बारी का यह संस्थान यतीम बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करता है।
डॉ. बारी विभिन्न शैक्षणिक और मीडिया संस्थानों के बोर्ड सदस्य भी हैं और युवा सशक्तिकरण, कौशल विकास तथा पर्यावरणीय जागरूकता को अपना प्रमुख लक्ष्य मानते हैं।
उनकी लीडरशिप शैली युवाओं को उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने और समाज को वापस लौटाने की प्रेरणा देती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित