शिवपुरी , दिसंबर 13 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

भौंती पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी देते हुए गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्राण सिंह लोधी बताया है।

सूत्रों ने बताया कि एक दिसंबर को गणेश खेड़ा वेयरहाउस के पास शाम के समय मोटरसाइकिल से अपने चचेरे भाई शिक्षक अनिल लोधी के साथ कल्याण लोधी लौट रहे थे। तभी एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार प्राण सिंह ने कल्याण लोधी की गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निवासी मुरारी लोधी के परिवार से कल्याण लोधी के चाचा का झगड़ा चल रहा था। इसी के चलते मुरारी ने प्राण सिंह को हत्या करने के लिए तैयार किया तथा उसके विवादों में राजीनामा करने का आश्वासन दिया। इस मामले में लगभग चार अन्य आरोपी पुलिस तलाश रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित