जशपुर , दिसंबर 12 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के थाना सन्ना क्षेत्र में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और घटना के बाद महीनों तक फरार रहने वाले आरोपी को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी नागेंद्र उरांव को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की थी।

शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जशपुर कार्यालय की ओर से बताया गया कि पीड़िता ने 17 अक्टूबर को थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता जशपुर जिले के एक बालक आश्रम में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत है। वर्ष 2023 में पीड़िता अपनी बहन के माध्यम से एक प्राइवेट कंपनी 'सेप शॉप' के संपर्क में आई, जहां आरोपी नागेंद्र उरांव डायमंड रैंक पर काम करता था। कंपनी के उत्पाद बेचने में सहायता के बहाने आरोपी ने पीड़िता से संपर्क बढ़ाया और उसके घर आने-जाने लगा।

सितंबर 2023 में आरोपी ने पहली बार पीड़िता के घर रुककर शादी करने का वादा किया और उसके साथ अनाचार किया। इसके बाद भी वह लगातार झांसा देकर पीड़िता का शारीरिक शोषण करता था। पीड़िता दो बार गर्भवती हुई, पीड़िता के ही मुताबिक आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया। बाद में यह उजागर हुआ कि आरोपी पहले से विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो वह झारखंड स्थित अपने गांव भाग गया।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित