अहमदाबाद , दिसंबर 09 -- शाओमी इंडिया ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में रेडमी 15सी 5जी लॉन्च किया।
शाओमी इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी अनुज शर्मा ने इस अवसर पर बताया, ''हम ऐसा स्मार्टफोन बनाना चाहते थे, जो यूज़र्स बहुत सुगमता से इस्तेमाल कर सकें। इसलिए रेडमी 15सी 5जी में हमने बड़ा और आकर्षक डिस्प्ले, पूरा दिन चलने वाली भरोसेमंद बैटरी और रिफाईंड रॉयल डिजाइन दिया है। यह प्रदर्शित करता है कि लोग किस प्रकार अपने स्मार्टफोन का उपयोग मनोरंजन, सीखने और काम करने के लिए करते हैं।"उन्होंने कहा, "भविष्य में हम रेडमी के अनुभव को भरोसेमंद बनाए रखेंगे और ऐसे स्मार्टफोन डिज़ाईन करेंगे, जो हमारे यूज़र्स की जरूरतों के अनुरूप हों।'' रेडमी 15सी 5जी में 3डी क्वाड-कर्व्ड बैक के साथ एक स्लिम, पॉलिश्ड बॉडी दी गई है, जो संतुलित ग्रिप प्रदान करती है। इसमें एक विशिष्ट फ्लोटिंग क्रेटर कैमरा डिज़ाईन है। यह स्मार्टफोन मूनलाईट ब्लू, डस्क पर्पल और मिडनाईट ब्लैक में आती है। मूनलाईट ब्लू को ड्युअल-कलर मैग्नेटिक इंक प्रोसेस द्वारा बनाया गया है।
श्री शर्मा ने कहा रेडमी 15सी 5जी में 17.53 सेमी का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज़ तक के एडैप्टिव सिंक के साथ स्मूथ और रिस्पॉन्सिव व्यूईंग प्रदान करता है। वहीं 50 मेगापिक्सल के ए.आई ड्युअल कैमरा द्वारा तेज रोशनी, इनडोर और कम रोशनी में स्पष्ट और जीवंत फोटो प्राप्त होता है। रेडमी 15सी 5जी में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक उपकरण को पॉवर प्रदान कर सकती है। यह बैटरी 23 घंटे के वीडियो प्लेबैक और 106.9 घंटे तक म्यूज़िक को सपोर्ट करती है। यह 33 वॉट की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो 28 मिनट में स्मार्टफोन को 50 प्रतिशत चार्ज कर देती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित