नयी दिल्ली , दिसंबर 31 -- आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने वर्ष 2025 में शहरी विकास, परिवहन, स्वच्छता, आवास और आजीविका के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं।
मंत्रालय की वर्षांत समीक्षा के अनुसार, देश ने मेट्रो नेटवर्क के 1,000 किलोमीटर का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है और शहरी सेवाओं का दायरा पहले से कहीं अधिक व्यापक हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह अगस्त 2025 को नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया। इसके अलावा, उन्होंने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) की कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया, जिससे सरकारी बुनियादी ढांचे को मजबूती मिली।
वर्ष 2025 में देश का संचालित मेट्रो नेटवर्क 1,090 किलोमीटर तक पहुंच गया, जहां पहले मेट्रो सेवाएं 23 शहरों तक सीमित थीं, अब यह 26 शहरों में उपलब्ध हो गयी हैं। जनवरी से नवंबर 2025 के बीच लगभग 85 किलोमीटर नयी मेट्रो लाइनें चालू की गयीं। भोपाल मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन भी इसी वर्ष हुआ।
शहरी परिवहन को और मजबूत बनाने के लिए पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत 3,622 इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी दी गयी और 60.73 करोड़ रुपये की राशि बुनियादी ढांचे के लिए स्वीकृत की गयी। केंद्रीय मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने इस योजना का 'लोगो' और वेबसाइट की भी शुरुआत की।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान में देशभर से 18 करोड़ से अधिक नागरिकों ने भाग लिया। इस अभियान में सार्वजनिक स्थानों की सफाई, कचरा प्रबंधन और पुराने डंपसाइट (कूड़ा भराव) की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके साथ ही डंपसाइट (कूड़ा भराव) रेमेडिएशन एक्सेलेरेटर प्रोग्राम (डीआरएपी) की शुरुआत की गयी, जिसका लक्ष्य 2026 तक शहरी क्षेत्रों को डंपसाइट मुक्त बनाना है।
प्रधानमंत्री आवास शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत अब तक 1.22 करोड़ घरों को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें से 1.14 करोड़ घरों का निर्माण शुरू हो चुका है। इसके अलावा, अमूर्त और अमूर्त 2.0 योजनाओं के तहत 33 लाख पानी के नल कनेक्शन और 20 लाख सीवर कनेक्शन उपलब्ध कराये गये।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत 70 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को लाभ मिला है, एक करोड़ से अधिक ऋण वितरित किये गये, जिससे छोटे कारोबारियों की आय और जीवन स्तर में सुधार हुआ। योजना को 2030 तक बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया।
रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए यूनिफाइड रेरा पोर्टल शुरू किया गया। इससे घर खरीदारों को एक ही मंच पर जानकारी और शिकायत निवारण की सुविधा मिलेगी।
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ( सीपीडब्ल्यूडी) ने राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ी बड़ी परियोजना जैसे कर्तव्य भवन-3 और सांसद फ्लैट का उद्घाटन, आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी गयी।
राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय शहरी सम्मेलन के अंतर्गत नेशनल अर्बन कॉन्क्लेव 2025, अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस और दक्षिण, उत्तर-मध्य राज्यों के क्षेत्रीय मंत्री सम्मेलन का आयोजन किया गया। विश्व शौचालय दिवस 2025 के अंतर्गत 'टॉयलेट पास है' और 'मैं साफ ही अच्छा हूं' अभियान चलाया गया।
वर्ष 2025 आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के लिए शहरी भारत को आधुनिक, स्वच्छ और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा। मेट्रो विस्तार, स्वच्छता अभियान, किफायती आवास और आजीविका योजनाओं ने मिलकर विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को मजबूत आधार दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित