नागपुर , अक्टूबर 23 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहरी नक्सलवाद को सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बताते हुए चेतावनी दी कि इस तरह के आंदोलन युवा पीढ़ी को अराजक विचारधाराओं की ओर मोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

श्री फडणवीस ने दिवाली के अवसर पर नागपुर में पत्रकारों से एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र और पड़ोसी छत्तीसगढ़ में सशस्त्र नक्सलवाद की समस्या पर बहुत हद तक नियंत्रण पा लिया गया है। लेकिन शहरी नक्सलवाद का उभार एक नया और अधिक खतरा पैदा कर रहा है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने शहरी नक्सलियों का एक चेहरा नहीं होने की बात करते हुए उसे खतरनाक विचार फैलाने वाला आंदोलन बताया।

उन्होंने कहा कि शहरी नक्सलियों का कोई एक चेहरा नहीं होता। वे विभिन्न रूपों में काम करते हुए खतरनाक विचार फैलाते हैं और युवाओं को गुमराह करने का काम करते हैं। श्री फडणवीस का मानना है कि शहरी नक्सली आज की पीढ़ी को अराजकता की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित