शहडोल , जनवरी 10 -- मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आदिवासी छात्रावास से एक और छात्रा के गायब होने का मामला सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार कंचनपुर स्थित आदिवासी छात्रावास से आठ जनवरी को एक और छात्रा लापता हो गई है, जिसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

सूत्रों के अनुसार इस लापरवाही पर हॉस्टल अधीक्षिका को निलम्बित कर दिया गया है। घटना के समय छात्रा अपनी बहन को सड़क तक छोड़ने गई थी और गायब हो गई।

इसी छात्रावास से एक और छात्रा पिछले दिनों लापता हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित