भरतपुर , जनवरी 02 -- राजस्थान में भरतपुर में नदबई के लखनपुर थाना क्षेत्र में ग्राम बछामदी में शुक्रवार को एक महिला के शव को दफनाने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लम्बे समय से मंदिर की भूमि से करीब 150 मीटर दूर स्थल पर अल्पसंख्यक समुदाय के शवों को दफनाया जाता रहा है, लेकिन पिछले दिनों कब्रिस्तान के लिए जमीन आवंटित हो जाने के बाद मंदिर के पुजारी ने शव पुरानी जगह दफनाने पर एतराज जताते हुए कब्रिस्तान की नयी भूमि पर दफनाने की मांग की।

पुलिस ने बताया कि इससे दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों समुदायों को समझाकर मामला शांत कराया। इस बीच, दोनों समुदाय की सहमति से शव को पुरानी जगह पर ही दफना दिया गया। स्थिति के सामान्य हो जाने एवं विवाद के शांत होने पर पुलिस एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित