भरतपुर, 31 (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्ष के अंतिम दिन बुधवार को दोपहर डीग जिले के पूंछरी का लौठा में अपने इष्ट मुकुट मुखारविंद जी के दर्शन किए और श्रीनाथजी मंदिर में पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने अपनी पत्नी गीता शर्मा के साथ दंडवत प्रणाम करके पैदल परिक्रमा भी की। मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बुधवार को पूछरी के लोठा में ही रात्रि विश्राम करेंगे। वह नये वर्ष 2026 के पहले दिन एक जनवरी को सुबह श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करने के बाद पूछरी के लोठा हेलीपैड से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित