अलवर, सितंबर 26 -- राजस्थान में अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र में नौगांवा कस्बे में गुरुवार देर रात शराब समझकर तेजाब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुकेश (50) ने रात में शराब के नशे में बाथरूम में रखी तेजाब की बोतल से गिलास भरकर उसे शराब समझकर पी लिया। थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसने परिजनों को जगाकर खुद ही घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उसे नौगांवा अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज के दौरान रात करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित