अलवर , जनवरी 15 -- राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र में एक पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही के शराब के नशे में धुत होकर भरतपुर जिले के नगर कस्बे में सड़क पर पड़े होने का वीडियो वायरल होने के बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जनवरी काे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक सिपाही शिवचरण भरतपुर जिले के नगर स्थित डीएसपी कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर शराब के नशे में बेशुध अवस्था में पड़ा दिखाई दे रहा था। वीडियो में नगर पुलिस द्वारा उसे उठाकर गाड़ी में ले जाते हुए भी दिखाया गया।

वीडियो सामने आने के बाद अलवर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कठूमर थानाधिकारी सुनील टांक से रिपोर्ट तलब की। जांच रिपोर्ट में कांस्टेबल शिवचरण के शराब के नशे में बेशुध होकर पड़े होने की पुष्टि हुई। इसके बाद कांस्टेबल का मेडिकल परीक्षण कराया गया और उसे निलंबित करते हुए मुख्यालय अलवर पुलिस लाइन कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित