कटनी , नवंबर 04 -- मध्यप्रदेश के कटनी से खरीदी गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ रीवा की दो युवतियों को एक रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की संयुक्त टीम ने मझगवां स्टेशन पर छापेमारी कर दोनों युवतियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 175 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 36 हजार 750 रुपए बताई गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम ने राजस्थान के सोगरिया से बिहार के दानापुर जा रही एक स्पेशल ट्रेन के एसी-2 कोच में जांच की। जांच के दौरान बर्थ नंबर 8 और 9 पर बैठी दो युवतियों के बैग से शराब की बोतलें मिलीं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि शराब की यह खेप कटनी से खरीदी गई थी। इसे प्रयागराज तक पहुंचाना था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित