सतना , अक्टूबर 13 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले मे एक शराबी पुत्र ने लाठी से पीट-पीट कर अपने पिता की हत्या कर दी।
आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार देर रात कोलगवां थाना क्षेत्र के बदखर गांव में भइयन मवासी (48) की हत्या उसके शराबी पुत्र रिंकू मवासी ने कर दी।
बताया गया कि रविवार रात आरोपी पुत्र नशे में गाली-गलौज कर रहा था। पिता द्वारा रोके जाने से नाराज रिंकू मवासी ने लाठी से पिता पर ही हमला कर दिया। लहूलुहान पिता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित