नयी दिल्ली , नवंबर 14 -- आईपीएल 2026 से पहले एक और बड़ी डील के तहत सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच), मोहम्मद शमी को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को ट्रेड करने के लिए तैयार है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है कि शमी को शामिल करने के बदले में एलएसजी, एसआरएच को 10 करोड़ रुपए देगी। इसी राशि पर एसआरएच ने शमी को आईपीएल 2025 की नीलामी में खरीदा था।

ऐसा समझा जा रहा है कि ट्रेड के संबंध में दोनों फ्रेंचाइजियों के बीच चर्चा हो चुकी है, हालांकि शमी की ओर से हामी मिलना अभी बाक़ी है। आईपीएल ने फ्रेंचाइजियों के लिए रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची जमा करने के लिए 15 नवंबर के दोपहर तीन बजे तक का समय निर्धारित किया है।

मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल के बाद शमी भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाए हैं। शमी ने यह बात स्वीकारी थी कि जब उन्हें वेस्टइंडीज के ख़िलाफ घरेलू सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए चयनित नहीं किया गया तब वह काफ़ी निराश थे।

एक ख़राब आईपीएल सीजन के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए शमी को नहीं चुना गया था। आईपीएल 2022 से 2024 तक शमी गुजरात टाइटंस (जीटी) का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल 2022 और 2023 में पहले छह ओवर में गेंदबाज़ी करते हुए 28 विकेट हासिल किए थे। उनके बाद इस चरण में सबसे बढ़िया प्रदर्शन ट्रेंट बोल्ट (20) और मोहम्मद सिराज (15) ने किया था। शमी चोट के चलते 2024 का सीजन नहीं खेल पाए थे जबकि आईपीएल 2025 में पावरप्ले में गेंदबाज़ी करते हुए वह नौ पारियों में 10.3 की इकॉनमी से पांच विकेट ही हासिल कर पाए थे।

शमी अपनी फ़िटनेस, लय और गति से जूझ रहे थे ऐसे में यह सवाल उठ रहा था कि क्या एसआरएच आईपीएल 2026 से पहले अपने दल में बनाए रखेगा। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले सप्ताह एलएसजी की ओर से ट्रेड का प्रस्ताव मिलने से पहले डैनियल वेटोरी की अगुवाई वाला थिंक टैंक इस पर विचार विमर्श कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित