पटना , नवंबर 20 -- बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को उत्साह, ऊर्जा और उम्मीदों से भरे दिन के बीच राज्य के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में लोगों का जोश देखने लायक था।
मंच से बज रहे चुनावी लोकगीत 'जोड़ी मोदी अउर नीतीश जी के हिट हो गईल' ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। धुन शुरू होते ही समारोह स्थल तालियों और नारों से गूंज उठा।
समारोह में पहुंचे अरवल के राम गोविंद सिंह ने इस भारी बहुमत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का नतीजा बताया। उनके अनुसार, 'मोदी जी के नेतृत्व और उनकी कार्यशैली ने ही बिहार में यह बड़ा जनादेश दिलाया है।'दूसरी ओर नालंदा के आलोक महतो का मानना था कि नीतीश कुमार की साफ छवि और लंबे शासन का भरोसा जीत का बड़ा कारण बना है।
दोनों के बीच चल रही चर्चा को सारण से आई छात्रा रेखा कुमारी ने सहज शब्दों में समाप्त कर दिया। उसने कहा कि, 'यह जीत किसी एक की नहीं, बल्कि सामूहिक जीत है। राजग की जीत है और जनता की जीत है। यह गाना भी यही कह रहा है, मोदी और नीतीश की जोड़ी ही इस बार विजेता रही है।'इस बहस के बीच अचानक आसमान में तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी। लोगों का ध्यान मंच से हटकर ऊपर की ओर चला गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर समारोह स्थल के ऊपर मंडराता हुआ दिल्ली की ओर रवाना हो रहा था। भीड़ के बीच से एक सुर में आवाज उठी, 'यह प्रचंड जीत का शंखनाद है।'लोगों ने हाथ लहराकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। कई लोग इस ऐतिहासिक क्षण को अपने मोबाइल में कैद करते भी नजर आये।
पूरा समारोह स्थल उत्साह, उम्मीद और जश्न में डूबा रहा। समर्थकों का उत्साह इस बात का संकेत था कि बिहार में नई सरकार से जनता बड़ी अपेक्षायें रखती है। पटना का यह शपथ ग्रहण समारोह राजग की जीत, नेतृत्व की स्वीकार्यता और जनता की सहभागिता का प्रतीक बन गया है। गीत की धुन से लेकर हेलीकॉप्टर की उड़ान तक हर दृश्य यह संदेश देता रहा कि बिहार में नई सरकार का सफर भारी जनसमर्थन और ऊर्जा के साथ शुरू हो चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित