जालंधर , दिसंबर 12 -- 19वें ऑल इंडिया बलवंत सिंह कपूर मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में शुक्रवार को उड़ीसा नवल टाटा हाई परफार्मेंस सेंटर भुवनेश्वर, सुरजीत हॉकी अकादमी, राउंड ग्लास हाकी अकादमी मोहाली और नवल टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
शनिवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला उड़ीसा नवल टाटा हाई परफार्मेंस सेंटर भुवनेश्वर बनाम सुरजीत हॉकी अकादमी के बीच दोपहर 12 बजे खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले दोपहर दो बजे राउंड ग्लास हाकी अकैडमी मोहाली बनाम नवल टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर की टीम के बीच खेला होगा।
शुक्रवार को पहला मैच एसजीपीसी हॉकी अकैडमी अमृतसर और साई इंफाल के बीच मैच दो-दो गोल पर बराबर रहा, एसजीपीसी टीम की तरफ से जश्नप्रीत सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किया जबकि साईं इंफाल टीम की तरफ से साजन यादव पंकज शर्मा ने एक-एक गोल किया। एसजीपीसी टीम के जशन प्रीत सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में बॉयज हॉस्टल लखनऊ की टीम ने नामधारी स्पोर्ट्स अकैडमी को 5-2 से हराया बॉयज हॉस्टल की तरफ से राघवेंद्र सिंह चौहान ने दो गोल, शाहरुख अली ने दो गोल, अभिजीत पाल ने एक गोल किया। नामधारी अकादमी की तरफ से अमनत वीर सिंह और प्रदीप ने एक-एक गोल किया। बॉयज हॉस्टल लखनऊ के राघवेंद्र सिंह चौहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
राउंड ग्लास हॉकी अकैडमी मोहाली ने घुम्मण हीरा राइजिंग हॉकी अकादमी दिल्ली को 7-1 से हराया। राउंड ग्लास टीम की तरफ से सनी, अमनदीप ने 1-1, सुख मनप्रीत सिंह ने 2 गोल किए, सुखप्रीत सिंह और अर्शदीप सिंह, अनुराग सिंह ने 1-1 गोल किया। राउंड ग्लास अकादमी के अर्शदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
नवल टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर ने हॉकी हिमाचल अकादमी को 6-2 से हराया। जमशेदपुर टीम की तरफ से आशीष, मोहित ने एक-एक गोल किया जबकि टिंटूस और साबिया ने दो-दो गोल किए। हिमाचल टीम की तरफ से कुणाल प्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह ने एक-एक गोल किया। नवल टाटा जमशेदपुर के प्रेमचंद सौय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित