कपूरथला , नवंबर 20 -- पंजाब में कपूरथला के जिला मजिस्ट्रेट अमित कुमार पंचाल ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शताब्दी यात्रा के मार्ग पर मांस-मछली और शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किये गये हैं।

श्री पंचाल ने गुरुवार को यहां जारी आदेश में कहा कि 21 नवंबर को कपूरथला सब-डिवीजन में और 22 नवंबर को फगवाड़ा सब-डिवीजन में शहीद यात्रा के दौरान रास्ते में मांस-मछली और शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेशों में कहा गया है कि 21 नवंबर को कपूरथला जिले में यह यात्रा गांव ऊंचा, परवेज नगर, बस स्टैंड से करतारपुर रोड होते हुए करतारपुर पहुंचेगी और 22 नवंबर को जालंधर जिले से फगवाड़ा होते हुए श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी। इसलिए लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कपूरथला जिले में नगर कीर्तन के रास्ते में सभी मांस-मछली और शराब की दुकानों को बंद करना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित