भीलवाड़ा , जनवरी 20 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक गुटखा व्यापारी से स्कूटी सहित चार लाख रुपये की लूट करने का मुख्य आरोपी मोहित सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे खेतों में पकड़ा।

मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक अशोक सोनी ने बताया कि मोहित सिंह राजपूत लूट की इस वारदात का षड़यंत्र रचियता भी है। उन्होंने बताया कि गुटखा व्यापारी नारायण दास सिंधी की गोल प्याऊ चौराहा क्षेत्र स्थित शॉप पर मोहित सिंह पहले कुछ दिन काम कर चुका था। उसे यह पता था कि व्यापारी नारायणदास प्रतिदिन कलेक्शन राशि रात को घर ले जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित