भिण्ड , नवम्बर 11 -- मध्यप्रदेश में भिण्ड जिले की गोहद कृषि उपज मंडी में सोमवार को हुई चोरी की बड़ी वारदात ने व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया। मंडी में सत्य साईं सेवा केंद्र के संचालक अजय शर्मा की टेबल से दो युवक बिना नंबर की बाइक से आए और मौके की रेकी के बाद नोटों से भरा बैग उठाकर फरार हो गए।
व्यापारी ने प्रारंभ में बैग में करीब 2 लाख 10 हजार रुपये होने की बात कही थी, लेकिन एफआईआर में 60 हजार रुपये की चोरी दर्ज कराई गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मंडी और आसपास के कैमरों की फुटेज जांची। जिसमें कई कैमरे बंद मिले, जबकि कुछ फुटेज में आरोपियों की बाइक की झलक दिखी, लेकिन उनके भागने की दिशा स्पष्ट नहीं हो सकी।
गोहद थाना प्रभारी अभिषेक गौतम ने बताया कि फुटेज की सीमित क्लियरेंस के कारण संदेह है कि आरोपी मंडी से बाहर निकलकर बड़े शहरों की ओर भागे हों। इस आधार पर मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिण्ड और उत्तरप्रदेश के इटावा में पुलिस की विशेष टीमें भेजी गई हैं। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है और संभावित लोकेशन की जानकारी जुटाई जा रही है।
घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने मंडी परिसर में स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना, पर्याप्त लाइटिंग और सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने की मांग की है। मंडी सचिव पंजाब सिंह जाटव और व्यापारी प्रतिनिधियों ने इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पुलिस का कहना है कि हर दिशा में जांच तेज है और शीघ्र ही प्रगति की जानकारी दी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित