जयपुर , दिसम्बर 11 -- कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने वोट चोरी के मुद्दे को देश का मुद्दा बताते हुए कहा है कि वोट चोरी से लोगों के मत देने के संवैधानिक अधिकार को छीना जा रहा है और मतदाता के अपनी पसन्द की सरकार चुने जाने का अधिकार भी वोट चोरी के माध्यम से छीना जा रहा है।

श्री वेणुगोपाल ने गुरुवार को यहां कांग्रेस की 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में केन्द्र सरकार पर यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दें को देशभर से अपार समर्थन मिल रहा है और पूरा देश अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए चिंतित है। कांग्रेस पार्टी आमजन के बीच इस मुद्दें को लेकर जन जागरण अभियान चलाएगी क्योंकि लोकसभा में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी ने तीन प्रेस कांफ्रेन्स कर वोट चोरी के मुद्दें को साक्ष्यों के साथ उठाया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्र सरकार एवं चुनाव आयोग इस पर कोई जवाब नहीं दे रहा है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयोग की नियुक्ति के लिए केन्द्र सरकार ने कानून बनाकर चुनने की प्रक्रिया से देश के मुख्य न्यायाधीश को हटा दिया, चुनाव लड़ने वाली पार्टियों को मशीन रिडेबल वोटर लिस्ट नहीं दी जा रही है और तो और यह भी कानून बना दिया गया कि चुनाव आयुक्त पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो सकती। यह दर्शाता है कि भाजपा देश के लोकतंत्र पर प्रहार कर रही है।

एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस द्वारा की गई तैयारियों से ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली में राजस्थान से बहुत बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को राजस्थान से इस रैली में भागीदारी हेतु बड़ी आशाएं है और समीक्षा से इन आशाओं की पूर्ति होती हुई नजर आ रही है। वे राजस्थान इसीलिए आए है कि उन्हें पूर्ण विश्वास था कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली की सफलता के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।

इस अवसर पर रैली की तैयारियों की जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि रैली में भाग लेने वालों की संख्या देश में सर्वाधिक प्रदेश के कार्यकर्ताओं की होगी। प्रदेशभर से 50 हजार से अधिक लोग रैली में भाग लेंगे जिसकी सूची एवं वाहनों की सूची सभी विधानसभा क्षेत्रों से प्रदेश कांग्रेस को प्राप्त हो चुकी है, किसी कार्यकर्ता को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े इस जिम्मेदारी के साथ सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों से जाने वाले कार्यकर्ताओं की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे और इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी अपना योगदान प्रदान करेंगे।

श्री डोटासरा ने बताया कि रैली की सफलता के लिए प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिलों में समन्वयक नियुक्त किए है जो जिला कांग्रेस की बैठकें ले चुके है और साथ ही विधानसभा समन्वयकों ने भी ब्लॉक और मण्डल स्तर तक बैठकें कर रैली की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों से जाने वाले लोगों व वाहनों की सूची तैयार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित