दोहा , नवंबर 14 -- सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की 144 रन की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत भारत ए ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 148 रन के बड़े अंतर से पीट दिया।

भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 297 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में यूएई की टीम सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी। वैभव को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

यूएई की तरफ से शोएब खान ने सर्वाधिक 63 रन बनाये जबकि भारत ए की तरफ से गुरजपनीत सिंह ने 18 रन देकर तीन विकेट और हर्ष दुबे ने 12 रन पर दो विकेट लिए।

प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यवंशी ने मात्र 42 गेंदों में 11 चौके और 15 छक्के उड़ाते हुए 144 रन ठोके। उन्होंने नमन धीर (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 163 रन की बड़ी साझेदारी की। सूर्यवंशी 13वें ओवर में जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 195 रन पहुंच चुका था।

कप्तान जितेश शर्मा ने 32 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 83 रन बनाये जिससे भारत 20 ओवर की समाप्ति तक 297 रन पर पहुंच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित