नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- कुलदीप यादव सहित गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को चायकाल तक वेस्टइंडीज के 361 के स्कोर पर नौ विकेट झटकर उसे आसान हार की ओर धकेल दिया है।

शाई होप ने भोजनकाल के बाद अपना शतक पूरा किया। इसके कुछ देर बाद मोहम्मद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। शाई होप ने 214 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के लगाते हुए 103 रनों की पारी खेली। यह शाई होप ने टेस्ट करियर का तीसरा और भारत के खिलाफ यह उनका पहला टेस्ट शतक है। होप के बल्ले से आठ साल के इंतजार के बाद यह शतक आया है। उन्होंने आखिरी बार 2017 में शतक लगाया था।

इसके बाद कुलदीप यादव ने टेविन इमलाक (12), कप्तान रोस्टन चेज (40) और खारी पिएर (शून्य) को अपना शिकार बनाया। वहीं जोमेल वारिकन (तीन) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड आउट किया। एंडरसन फिलीप (दो) को भी बुमराह ने आउट किया। चायकाल तक वेस्टइंडीज ने नौ विकेट पर 361 रन बना लिये है और उसकी कुल बढ़त 91 रन की हो गई है। जस्टिन ग्रीव्स (नाबाद 35) और जेडेन सील्स (नाबाद 18) क्रीज पर मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित